Rohit Sharma has recalled the time when he got to share the dressing room with former Australia captain Ricky Ponting for the Mumbai Indians in the 2013 edition of the Indian Premier League. On Monday Rohit joined India teammate Ravichandran Ashwin during a live session on Instagram and the duo spoke about various things, both on and off the field. “In 2013, we got Ricky Ponting in the auction. In 2012 Sachin said he would not lead Mumbai and Harbhajan Singh was made the skipper,” Rohit told Ashwin during their online interaction.
मुंबई इंडियंस के कप्तान कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा खुलासा किया है. रोहित शर्मा ने कहा है कि उन्हें लगा था कि साल 2013 के आईपीएल में उन्हें कप्तान बनाया जाएगा. लेकिन, ऐसा नहीं हो सका था. उनकी जगह हरभजन सिंह को कप्तानी सौंप दी गयी थी. दरअसल, साल 2012 में सचिन तेंदुलकर मुंबई टीम के कप्तान बनने से इंकार कर दिया था. इसके बाद हरभजन सिंह ने 2012 में कप्तानी की थी. और अगले सीजन मुंबई इंडियंस ने रिकी पोंटिंग को खरीद कर रोहित की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. रोहित शर्मा ने कहा "2013 ऑक्शन में हमने रिकी पोंटिंग को खरीदा. आईपीएल 2012 में सचिन तेंदुलकर ने मुंबई की टीम की अगुवाई करने से इनकार कर दिया था जिसके बाद हरभजन सिंह को कप्तान बनाया गया."
#RohitSharma #MumbaiIndians #RickyPonting