नीमच। एक और जहां वर्तमान में जिले में कोरोना महामारी का प्रकोप चल रहा है। जिसे लेकर जिले में हर कोरोना योद्धा इस जंग में डटकर मुकाबला कर रहा है। वहीं कई समाजसेवी संस्थाएं व जनप्रनिधी भी इसे लेकर अपने-अपने हिसाब से सेवाकार्य में लगे हुए है। मंगलवार को भी ऐसा ही कुछ जिले की ग्राम पंचायत धनेरियाकलां में देखने को मिला। जहां सरपंच प्रतिनिधी निर्मल राठौर व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर काढ़े का वितरण किया।