नलखेड़ा और सुसनेर क्षेत्र के आस पास टिड्डी दल ने मचा रखा है आतंक
2020-05-19 38
आगर मालवा के नलखेड़ा के पास ग्राम गुदरावन में टिड्डियों के दल ने हमला किया। सुसनेर व नलखेड़ा के आस-पास टिड्डी दल ने कोहराम मचा रखा है। कई किसानो के संतरों के बगीचों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्हें किसान भगाने का प्रयास कर रहे हैं।