sand storms in india are coming from desert of arab countries

2020-05-19 1

पिछले तीन-चार दिनों से हवा की दिशा पश्चिमी हो गई है जो अत्यधिक शुष्क है। थार में गर्मी अधिक पडऩे से यहां कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है जिसके कारण गर्म हवा ऊपर उठकर ठंडी हो रही है। आठ से दस किलोमीटर ऊपर बादल भी बन रहे हैं। यह हवा नीचे आकर तेजी से बालू के कणों को उठाकर अब आंधी का रूप लेगी।