बरातियों का स्वागत सेनेटाइजर से, सोशल डिस्टन्सिंग में विवाह हुआ सम्पन्न

2020-05-19 281

आगर मालवा के रहने वाले निर्मलकुमार जैन के पुत्र प्रतीक और ओमप्रकाश गिलड़ा की पुत्री श्रद्धा का विवाह राणी सती मंदिर में लॉक डाउन के चलते बेहत ही सादे तोर तरीके से सम्पन्न हुई। कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंन्स का पालन किया गया शादी समारोह में महज 50 लोग शामिल हुए, सभी ने नियमो का पालन करते हुवे अपने मुंह को मास्क से ढका हुआ था, जब बारात दुल्हन के द्वार पर आई तो बारातियों का स्वागत सेनेटाइजर की बोतलों से किया गया।

Videos similaires