HoneyTrap मुख्य आरोपी श्वेता विजय जैन 'मुझे छूट जाने दीजिए आपको सब बता दूंगी'

2020-05-19 17

भोपाल/ हनीट्रैप मामले में शामिल आरोपियों की मुश्किलें अब बढ़ने वाली है। हनीट्रैप में शामिल महिलाओं और लड़कियों ने मध्यप्रदेश के बड़े अधिकारियों और नेताओं को ब्लैकमेल किया है। अफसरों और नेताओं के पास या तो खुद जाती थीं या फिर गिरोह में शामिल दूसरी लड़कियों को उनके पास भेजती थी। उनसे ब्लैकमेल कर करोड़ों रुपये की वसूली की है। उन पैसों से ये लोग लग्जरी लाइफ जीती थीं। अब हनीट्रैप की आरोपी श्वेता विजय जैन पर आयकर विभाग ने भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। दरअसल, हनीट्रैप में शामिल श्वेता स्वपनिल जैन की रईशी देख पड़ोसी हैरान हो गए थे। छापेमारी के दौरान इसके घर से लाखों रुपये कैश मिले थे। यहीं नहीं बैंक लॉकर से भी लाखों मिले थे। श्वेता मर्सिडीज और ऑडी जैसी गाड़ियों से घूमती थी। आयकर विभाग इस मामले की जांच कर रही है, आखिर लग्जरी लाइफ जीने वाली श्वेता स्वपनिल जैन के इनकम के स्त्रोत क्या हैं।