कैराना: नशीले पाउडर व अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार

2020-05-19 6

कैराना: पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बाप बेटों को नशीले पाउडर व अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया हैं। कैराना कोतवाली पर तैनात एसआई उपेंद्र सिंह सुबह करीब 2:45 बजे गांव गंदराऊ रोड पर चेकिंग कर रहे थे। वहीं इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर गंदराऊ रोड तिराहे के पास पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में घूम रहें दो व्यक्तियों को पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम मुकरीम व मुनव्वर निवासी गांव मंडावर बताया। पुलिस ने मुकरीम के कब्जे से 130 ग्राम नशीला पाउडर व 120 प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद की तथा मुनव्वर के कब्जे से 5 लीटर रेक्टिफाइड तथा 5 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद की। कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा ने बताया कि मुकरीम व उसका बेटा मुनव्वर गांव में नशीले पाउडर की पुड़िया व अवैध शराब बेचते थे। दोनों बाप बेटों को गिरफ्तार किया गया हैं। दोनों आरोपियों का चालान कर दिया गया।

Videos similaires