देश के प्रसिद्ध हिंदू संत पण्डित देव प्रभाकर शास्त्री (दद्दा जी) का अंतिम संस्कार कटनी में किया गया, जिसमें लॉकडाउन के बावजूद भी हजारों की संख्या में लोग जुटे, कटनी भले ही ग्रीन जोन में हैं लेकिन हैरानी की बात है कि यहां रेड जोन के भी लोग आए। इंदौर से कैलाश विजयवर्गीय, भोपाल से गोपाल भार्गव समेत बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता यहां पहुंचे, इसके साथ ही दद्दा जी के अंतिम संस्कार में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और अभिनेता आशुतोष राणा जैसे सेलिब्रिटीज ने शिरकत की थी। लेकिन इतने लोगों के बावजूद भी प्रशासनिक व्यवस्था की बात ही छोड़िए। अंतिम संस्कार में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी। लॉकडाउन प्रोटोकॉल के मुताबिक अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते, लेकिन यहां तो हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। दद्दा जी के अंतिम संस्कार के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। सवाल उठ रहा है कि क्या लॉकडाउन के नियम सिर्फ आम लोगों के लिए है, VIP के लिए कोई कानून क्यों नहीं है?