प्रेम प्रसंग के चलते की थी तरुण की हत्या, पुलिस ने किया खुलास,तीन गिरफ्तार

2020-05-18 12

रविवार को पुलिस ने मृतक युवक के पिता की तहरीर के आधार पर मृतक के दो दोस्तों जोगिंदर उर्फ काला,अमित तथा एक महिला सपना निवासी ग्राम नारायणा थाना समालखा जिला पानीपत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। सोमवार की दोपहर पुलिस ने तीतरवाडा रोड से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।जिनके कब्जे से हरियाणा से चोरी किया गया एक जॉनडियर ट्रैक्टर भी बरामद किया तथा आरोपियों की निशानदेही पर आला ए कत्ल गमछा बरामद करने में सफलता प्राप्त की। मुख्य आरोपी जोगिंदर उर्फ काला ने बताया कि महिला सपना से उसके काफी दिनों से अवैध संबंध हैं। उसका दोस्त तरुण उर्फ तन्नी उसकी प्रेमिका सपना को भगा ले जाने की जिद कर रहा था। इस वजह से पूर्व में उनके बीच मारपीट भी हुई थी। तरुण उर्फ तन्नी ने जगह-जगह सपना से अवैध संबंधों को उजागर करना शुरू कर दिया था। जिससे उनकी काफी बदनामी हो रही थी। सपना ने काफी परेशान होकर उसके साथी अमित के साथ मिलकर तरूण उर्फ तन्नी को अपने रास्ते से हटाने के लिए षड्यंत्र रचा तथा उसकी हत्या कर लाश ग्राम तीतरवाड़ा को जाने वाले रास्ते पर सड़क किनारे छिपा दी थी। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि 6 दिन पूर्व हुए तरूण उर्फ तन्नी हत्याकांड का पुलिस ने मुकदमा लिखने के 12 घंटे बाद खुलासा कर दिया हैं।आरोपियों के कब्जे से हरियाणा के सिंभालका से चोरी हुआ एक ट्रैक्टर भी बरामद किया है। वहीं पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान कर दिया है।

Videos similaires