चौथे लॉकडाउन में भी जारी है भोजन का वितरण

2020-05-18 6

चौथे लॉकडाउन में भी जारी है भोजन का वितरण झाँसी के पूँछ में नेशनल हाईवे पर प्रवासी मजदूरो का पलायन जारी है जिसमे हजारो की संख्या में श्रमिक प्रतिदिन नेशनल हाईवे से निकलते है जिसमे कस्वा के रामलीला नवयुवक मंडल एवं कस्बे के संभ्रांत नागरिको द्वारा निरन्तर भोजन के पैकेट वितरण किया जा रहा है जिसके क्रम में ग्राम के दशरथ सिंह के द्वारा नेशनल हाइवे पर भोजन पानी का वितरण किया गया संस्था के लोगो ने बताया कि करीब 20 दिनों लगातार पैकेट का वितरण किया जा रहा है जो कि आगे भी जारी रहेगा।

Videos similaires