नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आई कोरोना रिपोर्ट

2020-05-18 16

नवाजुद्दीन सिद्दीकी को भी कोरोना की जांच से गुजरना पड़ा और उनके फैंस यह जान कर राहत महसूस कर सकते हैं कि रिपोर्ट निगेटिव आई है।

नवाजुद्दीन को इसलिए जांच नहीं कराना पड़ी कि उन्हें किसी किस्म की तकलीफ थी या कोरोन संबंधित लक्षण थे, बल्कि सावधानी के लिए यह कदम उठाना पड़ा।

दरअसल नवाजुद्दीन सिद्दीकी ईद मनाने के लिए परिवार सहित ईद का त्योहार मनाने के लिए लॉकडाउन के बीच ही अपने गांव बुढाना, उत्तर प्रदेश पहुंचे।

मुंबई से उत्तर प्रदेश तक का सफर करने के कारण नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके परिवार को 14 दिन के क्वारंटीन किया गया है। अभिनेता व उनके परिवार के सदस्यों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई। राहत की बात यह है कि सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं।

खबरों के अनुसार महाराष्ट्र सरकार से अनुमति लेकर नवाजुद्दीन 15 मई को अपने घर पहुंचे हैं। यहां उन्हें अपने परिवार के साथ 25 मई तक क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है।