सोमवार का दिन नीमच के लिये ख़ुशी भरा दिन, 8 मरीज ने कोराना जंग जीती

2020-05-18 14

 इन दिनों नीमच जिला अब धीरे-धीरे कोरोना मुक्त हो रहा है। एक ओर जहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा थम गया है। वहीं दूसरी और पहले से पॉजिटिव रहे मरीज भी अब एक बाद एक पूरी तरह से ठीक होकर अपने घरों को लौट रहे है। जिसे लेकर यह माना जा सकता है कि जिले में प्रशासन व सभी कोरोना योद्धाओं की मेहनत रंग ला रही है। सोमवार को भी नीमच को बड़ी खुशबर मिली। जिस तरह 8 मई को कोरोना बम विस्फोट में एक साथ 15 नए पॉजिटिव मिलने से शहर में संक्रमण बढ़ गया था और शहरवासियों में भी दहशत बैठ गई थी। उसी तरह 18 मई को यह दहशत बड़ी राहत में बदल गई। जिसमें मेहनोत नगर कंटेनमेंट जोन से प्रधान परिवार के 8 तथा घंटाघर कंटेनमेंट से साहनी परिवार से 6 सदस्यों समेत कुल 14 लोगों ने काेरोना की जंग जीत ली है। जिन्हें सोमवार को जिला प्रशासन ने स्वस्थ्य घोषित कर ताली बजाकर स्वागत किया और घर भेज दिया। अब नीमच में कोरोना संक्रमण का खतरा कम होने लगा है और ठीक होने वालाें की रफ्तार भी तेज हो गई है। अब तक कुल 52 मरीज नीमच के कोरोना संक्रमित मिले है। इनमें से 23 ठीक होकर घर जा चुके है और एक की इंदौर में मृत्यु हो गई। यानी अब 28 ही एक्टिव मरीज अस्पताल बचे है। 

Free Traffic Exchange

Videos similaires