चार और पॉजिटिव केस मिले एक्टिव केस हुए दस डीएम ने की पुष्टि

2020-05-18 9

जनपद शामली वासियों के लिए बुरी खबर चार और पॉजिटिव केस मिले 4 मरीजों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद डीएम शामली जसजीत कौर ने पुष्टि की है अब टोटल शामली में एक्टिव केस 10 हो गए हैं डीएम शामली ने बताया है कि जो 4 पॉजीटिव केस मिले हैं पहले से ही क्वारंटाईन सेंटर में उनका उपचार चल रहा है इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया है। 

Videos similaires