बैंड-बाजा संचालकों ने लगाई मदद की गुहार

2020-05-18 6

गरोठ- बैंड संचालकों के सामने खड़ा हुआ रोटी रोजी का संकट। कोरोना महामारी के चलते पूरे देश लॉकडाउन है लॉक डाउन के चलते बैंड बाजा संचालक बेरोजगार हो गए है। हर साल गर्मी में शादियों के सीजन में बैंड बाजा संचालकों को रोजगार मिल जाता था। इस बार लॉकडाउन और कोरोना वायरस के कहर से शादियां नहीं हो रही है ऐसे में बैंडबाजा संचालकों ने गरोठ अनुविभागीय अधिकारी को सोमवार को एक ज्ञापन देकर शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। बैंड संचालकों ने ज्ञापन में बताया कि 22 मार्च से लॉक डाउन के कारण नगर बंद है ऐसी स्थिति में हमारा परिवार व हमारे साथ दैनिक मजदूरों का परिवार आर्थिक संकट से गुजर रहा है और हमारी परिवारिक स्थिति बहुत ही दयनीय हो चुकी है हमारा बैंड बाजे का धंधा पूरी तरह से चौपट हो चुका है और बैंड बाजे के व्यवसाय करने वालो मे से कुछ लोगों द्वारा बैंक लोन भी ले रखा है ऐसी स्थिति में हम सब परेशान हैं और हमारा काम धंधा बंद है इस कारण पूरा परिवार की आर्थिक संकटों में है जिससे आय का कोई माध्यम नहीं है ऐसी स्थिति में हमें तत्काल आर्थिक सहायता दी जाये एवं हमारे साथ जुड़े दैनिक मजदूरों को भी आर्थिक सहायता देने की मांग की गई। ज्ञापन देने में अनिल, प्रेमचंद राठौर, दशरथ, बाबू लाल ,अशोक पवार ,शंकर लाल ,श्यामलाल, हरी राम ,रमेश आदि उपस्थित थे

Videos similaires