Bollywood actress Sushmita Sen recently revealed in a video post that she had a disease named Addison and she defeated it through strong-willed and nonchalant workout sessions. While sharing this video, he explained about his illness. He revealed that he had Emune-related Addison's disease. It is very important for you to know that this disease is not very common. Its percentage of new cases is just 0.83 for every 1 lakh people. This means, only 4 to 6 cases are found in every 1 lakh population.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट करके खुलासा किया है कि उन्हें एडिसन नाम की बीमारी थी और उन्होंने इसे दृढ़ इच्छाशक्ति और नानचक वर्कआउट सेशन के जरिए हराया। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने अपनी इस बीमारी के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें इम्युन से संबंधित एडिसन रोग हुआ था। आपको ये जानना बहुत ही जरुरी है कि यह बीमारी बहुत आम नहीं है। हर 1 लाख लोगों में इसके नए मामलों का प्रतिशत सिर्फ 0.83 है। इसका मतलब है, हर 1 लाख आबादी में इसके सिर्फ 4 से 6 मामले पाए जाते हैं।
#SushmitaSen #AddisonDisease