क्या हो अगर आप मोटरसाइकिल से जा रहे हैं, और अचानक से कोई बाघ सामने आ जाए। सोच कर ही डर लगता है लेकिन पन्ना टाइगर रिजर्व में घने जंगल के बीच दो युवकों के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। दरअसल शाम के अंधेरे में मंडला घाटी में एक बाघ सड़क के किनारे टहलते नजर आया। तभी उस मार्ग से मोटरसाइकिल सवार गुजरा। लेकिन बाघ को सामने देख उनकी हालत खराब हो गई। डर भी इतना की युवक मोटसाइकिल भी नहीं संभाल पाया। गनीमत रही कि वनराज ने युवक की मौजूदगी को अनदेखा कर जंगल की तरफ रुख मोड़ लिया। तक कहीं जाकर बाइकसवार ने राहत की सांस ली। यह नजारा कार में मौजूद शख्स ने कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो कबका है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन लोगों के मुताबिक यह नजारा लॉकडाउन के बाद का ही है। क्योंकि सड़क मार्ग पर लोगों की आवाजाही बंद है ऐसे में जानवरों में भय दूर हो गया है और वो सड़क पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं।