कुछ ही घंटों में तटीय राज्यों से टकराएगा तूफान 'अम्फान '

2020-05-18 10

#Amphan #AmphanCyclone #AmphanCycloneliveupdates

बंगाल की खाड़ी में उठा तूफान 'अम्फान' कुछ ही घंटों में भारत के तटीय इलाकों से टकराने का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक दोपहर ढाई बजे यह यह ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों तक पहुंच जाएगा। इन दोनों राज्यों में ही यह साइक्लोन भारी तबाही ला सकता है। इन दोनों राज्यों में हाई अलर्ट शनिवार को ही जारी किया जा चुका है। सभी सुरक्षा एजेंसियां यहां सतर्क हो चुकी हैं। राज्य सरकारों ने समुद्र में पहले से गए मछुआरों को रेस्क्यू कर लिया है। वहीं तटीय जिलों में से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम एनडीआरएफ ने शुरू कर दिया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक पिछले 6 घंटों में यह अत्यधिक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है। दोपहर तक यह बंगाल की दक्षिण खाड़ी तक पहुंच जाएगा। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर कहा है कि कुछ ही घंटों में यह खतरनाक रूप से ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों पर तबाही मचा सकता है।
ओडिशा सरकार ने 12 जिलों में अलर्ट घोषित किया है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि 19 मई तक इसकी रफ्तार 200 किलोमीटर प्रति घंटा की हो सकती है। इससे तटीय इलाकों में भारी बारिश होगी। इस तूफान का असर तटीय इलाके ही नहीं देश के अन्य राज्यों के मौसम पर भी पड़ेगा। दिल्ली, बिहार, झारखंड, यूपी, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड,पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान में बारिश की संभावना जताई गई है। इन राज्यों में आॅरेंज अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को घरों में ही रहने की चेतावनी जारी की गई है।
दिल्ली मौसम विभाग के डीजी मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि यह साइक्लोन कुछ ही घंटों में एक बड़े चक्रवात में बदल जाएगा। 20 मई की रात तक यह विकराल रूप में होगा। इसके कारण अगले चार दिनों तक भारी बारिश होगी। मछुआरों को बंगाल की खाड़ी में ना जाने की गाइडलाइन शनिवार को ही मौसम विभाग और राज्यों ने जारी कर दी थी।