कैराना: भाकियू अध्यक्ष ने अपनी टीम के साथ 450 प्रवासी मजदूरों को खिलाया खाना

2020-05-18 4

सोमवार को कैराना के राधा स्वामी सत्संग भवन में बने शेल्टर होम में पहुंचे करीब 450 प्रवासी मजदूरों को भारतीय किसान यूनियन की टीम ने भाकियू जिला अध्यक्ष कपिल खाटियान के नेतृत्व में खाने के पैकेट बांटे। भाकियू जिला अध्यक्ष ने बताया कि 15 मई को किसान नेता बाबा महेंद्र सिंह टिकैत की पुण्यतिथि थी‌। तभी से भारतीय किसान यूनियन ने अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को खाना खिलाने का संकल्प लिया था। तभी से भारतीय किसान यूनियन की 50 टीमों द्वारा लगातार प्रतिदिन सैकड़ों प्रवासी मजदूरों को खाना खिलाया जा रहा हैं। उनके द्वारा अलग-अलग गांवों में प्रतिदिन खाना तैयार कराया जाता हैं। खाने के पैकेट तैयार कर शेल्टर होम में पहुंचकर प्रवासी मजदूरों को खाना वितरित किया जा रहा। उन्होंने कहा कि जब तक भी देश में कोरोना संक्रमण का संकट रहेगा और प्रवासी मजदूर आते रहेंगे। भारतीय किसान यूनियन इसी तरह उनको खाना खिलाती रहेंगी। उन्होंने आने वाले प्रवासी मजदूरों से कहा कि संयम व शांति बनाए रखें। पुलिस प्रशासन बसों के द्वारा उनको उनके घर भेजने में दिन रात लगे हुए हैं। प्रवासी मजदूरों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी अपील की गई।

Videos similaires