ट्रैफिक रूल तोड़ते हुए तो आपने कई बार लोगों को देखा होगा...और उनके नियम तोड़ने पर पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए भी आपने देखा होगा...लेकिन आंध्र प्रदेश के काकीनाडा क्षेत्र में एक शख्स ने न सिर्फ नियमों की धज्जियां उड़ाईं बल्कि तेज रफ्तार कार पुलिस वालों पर ही चढ़ा दी...जी हां...यहां ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को चेकिंग करना भारी पड़ गया। दरअसल, चेकिंग के वक्त एक कार सवार युवक रास्ते से गुजर रहा था। इस दौरान जब पुलिसकर्मियों ने गाड़ी की तलाशी लेनी चाही तो युवक पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाते हुए मौके से भाग निकला। ट्रैफिक पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने वाला ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.