सुवासरा के पूर्व विधायक हरदीपसिंह डंग की अपील

2020-05-18 21

सुवासरा के पूर्व विधायक हरदीपसिंह डंग ने अपील की जिसमें मंदसौर के कोरोना योद्धाओं को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान दिलाने के लिए 18 मई को प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक अधिक से अधिक ट्वीट कर इतिहास रचने की बात कही। उन्होंने अपील की ट्विटर पर मंदसौर जीतेगा हारेगा कोरोना हैशटेग के साथ ट्वीट कीजिये।

Videos similaires