सीबीएसई 10 वीं, 12 वीं परीक्षाओं की डेट शीट आज होगी जारी

2020-05-18 436


— 29 विषयों की होनी है परीक्षा
— 10 वीं की परीक्षा सिर्फ नार्थ ईस्ट दिल्ली में होगी
— 12 वीं के 12 विषयों की पूरी पूरे देश में और 11 विषयो की परीक्षा सिर्फ नार्थ ईस्ट दिल्ली में होगी
जयपुर। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कक्षा 10 और 12 की बची हुई परीक्षाओं को लेकर विद्यार्थियों और अभिभावकों का इंतजार आज खत्म होगा। सीबीएसई आज इन परीक्षाओं की तिथि घोषित करेगा। दो दिन पहले ही इन परीक्षाओं की तिथि घोषित होनी थी, लेकिन अतिरिक्त तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए यह नहीं की गई। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। अब आज इन परीक्षाओं की डेट शीट जारी की जाएगी।

गौरतलब है कोरोना महामारी के चलते इन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। कोरोना संक्रमण के कारण 83 विषयों की परीक्षाएं स्थगित हुई थी, उनमें से अब सिर्फ 29 प्रमुख विषयों की ही परीक्षा होंगी।


ये रहेगा परीक्षाओं का गणित
10 वीं परीक्षाएं सिर्फ नार्थ ईस्ट दिल्ली में ही होंगी। यहां 6 विषयों की परीक्षाएं होंगी। देश के अन्य हिस्सों में यह परीक्षाएं नहीं होंगी। इसी तरह 12 वीं के 11 विषयों की परीक्षाएं नार्थ ईस्ट दिल्ली में होंगी। 12 वीं कक्षा के 12 विषयों की परीक्षाएं पूरे देशभर में होंगी।

Videos similaires