वैश्विक महामारी कोरोना ने कई देशों में अपने पैर पसार लिए हैं। इस आपदा की घड़ी में सिन्धी सोश्यल ग्रुप द्वारा ऐसे सेवा भावी कोरोना योद्धाओं (विशेष पुलिस व नगर सुरक्षा समिति के जवानों) का सम्मान कर इस भीषण गर्मी में एनर्जी पहुंचाने का एक छोटा सा प्रयास किया है। इसी श्रृंखला में लाकडाउन के नियमों का पालन करते रविवार को 1 बजे से 5 बजे तक पुलिसकर्मियों के कत्र्तव्य स्थल पर पहुंच कर ज्यूस और ORS के पेकेट वितरण किया गया। उन्होंने हर चेक पॉइंट और हर फोरलेन चौराहे पर जाकर वहाँ तैनात पुलिसकर्मियों और नगर सुरक्षा समिति सदस्यों को उनकी शहर की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाने को लेकर आभार व्यक्त किया। इस दौरान सिन्धी सोश्यल ग्रुप के अध्यक्ष किशन बच्चानी, सचिव किशोर (सोनू) लालवानी,ग्रुप सलाहकार राजेश सोनी एवं मनीष टिलवानी,संतोष आहूजा उपस्थित थे।