दिल्ली में दंगे के लिए कैसे की ताहिर ने तैयारी, जानिए पड़ोसी की जुबानी

2020-05-18 2

नई दिल्ली। ये ताहिर हुसैन ( Tahir Hussain ) का मकान है। आम आदमी पार्टी ( Aam Aadmi Party ) का निगम पार्षद है। इन्होंने रविवार दोपहर 1 से डेढ़ बजे के करीब अपनी तैयारी शुरू कर दी थी। एक आइशर का कैंटर आया था उसमें क्या था क्या नहीं हमें पता नहीं, ये हैं कहना है कारोबारी दिनेश कुमार का। जो ताहिर हुसैन के पड़ोसी हैं। ताहिर हुसैन ने पत्रिका को हर वो सच बताया जो उन्होंने दंगों के दौरान अपने पड़ोस में होते हुए देखा दिनेश ने बताया कि रविवार दोपहर 1 से 1.30 के बीच ताहिर ने अपनी तैयारी शुरू कर दी थी। उनके घर पर आइशर का एक कैंटर आया जिसमें कुछ सामान (दहशत का सामान) था

Videos similaires