नई दिल्ली : एक तरफ कोरोना वायरस (CoronaVirus) की वजह से पूरे विश्व में हाहाकार मचा हुआ है। वहीं कुछ लोग इसके भी मजे ले रहे हैं। इसके कई वायरल वीडियोज आपके मोबाइल पर मिल जाएंगे। इसे आप जिंदादिली समझे या फिर दुस्साहस। इन मोहतरम और मोहतरमाओं ने तो सच में हद कर रखी है। लेकिन भाई यह भी सच है कि कोरोना के डर से घर में बैठे लोगों का मनोरंजन भी ऐसे वीडियोज कर रहे हैं। लोग बड़े चाव से इन्हें देख रहे हैं। इनके वियूज इतने हैं कि जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। आइए दिखाते हैं सोशल मीडिया पर घूम रहे कुछ ऐसे ही वायरल वीडियोज, जिनमें से किसी के भी वियूज मिलियन से कम नहीं हैं।