hungary-migrant-labour-died-on-road-in-kannauj
कन्नौज। कोरोना वायरस के चलते देशभर में जारी लॉकडाउन का सबसे बुरा असर श्रमिकों, गरीब मजदूरों और कामगारों पर हुआ है। अलग-अलग राज्यों से भूखे-प्यासे अपने घरों की ओर लौट रहे इन मजदूरों को स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। लगातार हो रहे हादसों में अब तक दर्जनों मजदूरों बेमौत मर चुके हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के कन्नौज का है, जहां चिलचिलाती घूप और प्रचंड गर्मी में भूखे पेट पैदल चल रहे एक मजदूर से सड़क पर ही दम तोड़ दिया। मजदूर मुंबई से ट्रक के जरिए कन्नौज आया था और हरदोई जाने के लिए पैदल सफर पर निकला था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मजदूर तीन दिन से भूखा था।