पालिका ठेकेदार की हालत नाजुक, बैंक मैनेजर के उत्पीड़न से लगाई थी फांसी

2020-05-17 8

2 दिन पूर्व नगरपालिका के ठेकेदार ने बैंक मैनेजर के उत्पीड़न से परेशान होकर फांसी लगा ली थी। पालिका ठेकेदार को एक निजी हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर रखा गया हैं। जहां पर उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई हैं। पालिका ठेकेदार के भाई ने बैंक मैनेजर के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। शुक्रवार को मोहल्ला आलकला निवासी इमरान अली ने दोपहर के समय अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था। तभी पालिका ठेकेदार को गंभीर हालत के चलते शामली के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। जहां पर पालिका ठेकेदार को वेंटिलेटर मशीन पर रखा गया हैं। जहां पर उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई हैं। पालिका ठेकेदार इमरान अली के भाई असगर ने बताया कि इमरान अली कैराना नगर पालिका में सड़क व नाला निर्माण में ठेकेदारी का कार्य करता हैं। कुछ दिन पहले ठेकेदार द्वारा कांधला तिराहे पर नाले का निर्माण कराया गया था। पालिका की ओर से ठेकेदार को 5 लाख 72 हजार रुपये का चेक दिया था। नगर के पंजाब नेशनल बैंक मैनेजर द्वारा 2 महीने से चेक क्लियर नहीं किया जा रहा था। रविवार को ठेकेदार के भाई ने ठेकेदार का उत्पीड़न करने व ठेकेदार को आत्महत्या करने के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए बैंक मैनेजर के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की हैं। ठेकेदार के भाई ने कहा कि अगर उसके भाई की मौत होती हैं तो उसकी मौत के जिम्मेदार बैंक मैनेजर और जो इसमें शामिल हैं वें स्वयं होंगे। वहीं ठेकेदार के भाई ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कार्यवाही कराने की गुहार लगाई हैं।

Videos similaires