शामली कोरोना महामारी के चलते करीब दो महीने से बंद दुकानों को खोलकर सामान की साफ-सफाई का मौका मिला तो कई व्यपारी अपने प्रतिष्ठानों का हाल देखकर भावुक हो गए। प्रशासन द्वारा दिए गए चार घंटे के समय में व्यपारियों ने अपनी दुकानों के सामान की सफाई की, उसे व्यवस्थित किया और शाम के वक्त भारी मन से दुकानों पर ताला डालकर घरों को लौट गए।दरअसल डीएम जसजीत कौर ने रविवार को दोपहर बाद दो बजे से शाम 6 बजे तक सभी व्यपारियों को अपने प्रतिष्ठानों की साफ-सफाई की अनुमति दी थी। इसके लिये भी व्यापारियों ने कुछ दिन पहले डीएम को ज्ञापन सौंपकर आग्रह किया था। व्यपारी नेता अंकित गोयल ने दोपहर के समय व्यपारियों से सम्पर्क करके दुकानों की साफ-सफाई का आहवान किया। तकरीबन हर पेशे से जुडे व्यापारियों ने अपनी दुकानों को खोला तो धूल-मिटटी से अटे सामान को देखकर उनका दिल बैठ गया। खाने-पीने के अनेक चीजें खराब हो गई जिससे व्यपारी भावुक हो गए।