रामपुर शाहबाद इस समय कोरोना महामारी के कारण हर वह जगह जहां भीड़ एकत्रित होने की संभावना हो प्रशासन की ओर से बंद करा दिए गए हैं। उसी क्रम में विद्यालय भी आते हैं जहां छात्र-छात्राओं के एकत्रित होने पर संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। परंतु विद्यालय के बंद होने की परिस्थिति में विद्यालयों ने ऑनलाइन पढ़ाई शुरू भी करा दी है। ऐसे में छात्र-छात्राएं अपनी जिंदगी काफी हंसी खुशी के साथ गुजार रहे हैं एक तरफ इंग्लिश मीडियम स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है दूसरी ओर खेलकूद करने का भी समय उनको मिल पा रहा है क्योंकि विद्यालय आने जाने का जो वक्त खर्च हुआ करता था वह भी खर्च नहीं हो रहा है। बच्चे सुबह को आराम से उठ रहे हैं और अपनी मर्जी का कार्य भी कर रहे हैं। जब बच्चों से इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हम स्कूल जाते थे तो स्कूल में भी काम करना पड़ता था और जो होमवर्क मिलता था वह घर पर ही करना पड़ता था जिससे हमें खेलने का कम समय मिल पाता था। अब हमारे बहुत ही मजे आ रहे हैं क्योंकि व्हाट्सएप पर जो पढ़ाई होती है वह हम पूरी कर लेते हैं और खेलने का समय भी अधिक मिल जाता है।