Coronavirus Lockdown4 : Maharashtra में 31 मई तक Lockdown चालू आहे

2020-05-17 9

The Maharashtra government today extended lockdown in the state till May 31 to contain the spread of Covid-19. In a notification, Maharashtra Chief Secretary Ajoy Mehta said the state is threatened with the spread of Covid-19 virus and is taking certain emergency measures to prevent and contain the spread of the virus.

#Lockdown4 #Maharashtra #UddhavThakreSarkar
कोरोना वायरस के कहर के बीच महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने का फैसला लिया है। पंजाब के बाद अब महाराष्ट्र ने लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया है।
#CoronavirusLockdown4 #Covid19lockdown #31May
राज्य के मुख्य सचिव अजय मेहता ने लॉकडाउन बढ़ाने का आदेश तत्काल प्रभाव से जारी कर दिया है। इस तरह से पंजाब और महाराष्ट्र ने भी अब औपचारिक तौर पर लॉकडाउन-4 की घोषणा कर दी।
#Punjab #Maharashtra #Tamilnadu
महाराष्ट्र देश का वह राज्य है, जहां कोरोना वायरस ने सबसे अधिक तबाही मचाई है। दरअसल, केंद्र सरकार पहले ही यह कह चुकी है कि देश में लॉकडाउन का चौथा चरण भी लागू होगा, जिसकी औपचारिक घोषणा आज किसी भी वक्त हो सकती है।
#KPalaniswami #UdhavThakre #CaptAmrindersingh
ऐसा इसलिए क्योंकि आज यानी 17 मई को लॉकडाउन 3.0 की मियाद पूरी हो रही है।
इस आदेश में कहा गया है कि लॉकडाउन के आदेशों में चरणबद्ध तरीके से रियायतों को अधिसूचित किया जाएगा।
#coronavirus #kpalaniswami #koyambedu
एक अधिकारी ने कहा लॉकडाउन 3.0 17 मई को खत्म हो गया। लॉकडाउन 4.0 कल से प्रभाव में आएगा और 31 मई तक लागू रहेगा। चौथे चरण में कुछ रियायतें दी जाएंगी।
#tamilnadu #Maharashtra #Lockdown4
उन्होंने बताया कि और अधिक सेवाओं को शुरू करने के लिहाज से ग्रीन तथा ओरेंज जोन को अधिक रियायतें मिलेंगी। अभी के लिए केवल अनिवार्य सेवाएं चालू हैं।
#PunjabCoronavirus #Covid19 #CoronaOutbreak
महाराष्ट्र के ऐलान के एक दिन पहले यानी शनिवार को ही पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि राज्य में लागू कोविड-19 लॉकडाउन 31 मई तक जारी रहेगा, लेकिन सरकार कर्फ्यू वाली पाबंदियां हटा लेगी।
#IndiaFightsCorona #COVID19 #Lockdown3
मुख्यमंत्री ने कहा 18 मई से राज्य मे कर्फ्यू नहीं होगा। लेकिन लॉकडाउन 31 मई तक जारी रहेगा। उन्होंने संकेत दिया कि 18 मई से कुछ हद तक सार्वजनिक परिवहन भी चलने लगेगे।
#HealthForAll #SwasthaBharat #lockdownindia
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 18 मई से और ढील की घोषणा करेगी, लेकिन साथ ही उन्होंने राज्य में कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लोगों की मदद मांगी।
#PMModi #NarendraModi #CoronaVirusUpdates
अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह 18 मई से ज्यादातर दुकानों और छोटे उद्योगों को खोलने की अनुमति देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दौरान शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। साथ ही उन्होंने कहा निजी स्कूलों की फीस में इस साल कोई वृद्धि नहीं होगी।
#LockdownExtended #CoronavirusLockdown #CoronavirusPandemic
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की बड़ी तहाबी देखने को मिल रही है। महाराष्ट्र में अभी तक कोविड-19 के कुल 30706 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। इनमें से 7088 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है।