वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Finance Minister Nirmala Sitharaman ) ने रविवार को 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज से जुड़ी पांचवीं और आखिरी किस्त का ऐलान किया। आर्थिक पैकेज में वित्त मंत्री ( Finance Minister) ने पीएम ई विद्या प्रोग्राम ( PM e-Vidya Programme ) का ऐलान किया। वीडियो में जानिए क्या है ये प्रोग्राम।