आगर मालवा - गैस की टंकी से लगी खड़े ट्रक में आग, बम की तरह फूटा। इंदौर कोटा राजमार्ग भंडारी वेयर हाउस के पास हुआ हादसा। ट्रक ड्राइवर को आई मामूली चोटें। नगरपालिका की दमकल ने आग पर पाया काबू। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक ड्राइवर ने बताया कि इंदौर से आगर सोयाबीन भरने के लिए आया था खड़े ट्रक में चाय बना रहा था। गैस टंकी की वजह से लगी ट्रक में आग।