झांसी थाना नबाबाद अंतर्गत सब्जी मंडी में तैनात पी आर डी कर्मियों की गुंडई की वजह से यहां आने वाले लोगों को समझाइश की जगह लाठियां दी जा रही हैं। ऐसा ही एक मामला आज झांसी सब्जी मंडी में सामने आया है। जहां सामान लेने आये युवक को मंडी में तैनात पी आर डी जवान ने पीट दिया। जिससे गुस्साए युवक ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। फिलहाल युवक को मंडी चौकी लाया गया है और आगे की पूंछतांछ की जा रही है। लेकिन ज्वलनशील पदार्थ का डिब्बा तुरन्त मिल जाना ये लगता है। जैसे सोची समझी साजिश के तहत या फिर युवक पहले से परेशान था जिस बजह से पहले से ही ज्वलनशील पदार्थ की व्यवस्था कर रखना। फिलहाल मँण्डी पुलिस ने उक्त युवक को मँण्डी चौकी पुलिस ने मँण्डी सचिव की तहरीर लेकर गिरफ्तार किया।