पिंजरे में कैद एक तोता,
पिंजरे में रखें कुछ रोटी के टुकड़े,
और कुछ आम के टुकड़े,
वो बार-बार उनको कुतरता और नीचे गिरा देता,
आज वो खा नहीं रहा था शायद उसको पता था,
रोटी और आम से ज्यादा उसे आजादी और अपनों की
जरुरत है।..8..