पत्रिका कीनोट सलोन में मारुति के ईडी शशांक श्रीवास्तव ने कहा- कार बाजार फिर वापसी करेगा

2020-05-17 183

पत्रिका कीनोट सलोन में मारुति सुजुकी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर मार्केटिंग एवं सेल्स शशांक श्राीवास्तव ने बताया कि ऑटो इंडस्ट्री मुश्किल दौर से गुजर रही है। कोविड से पहले ही हम 18 फीसदी की गिरावट दर्ज कर चुके हैं। इस साल की शुरुआत जीरो से कर रहे हैं, लेकिन आने वाला वक्त हमारा है। पोस्ट कोविड बाजार में कार की मांग बढ़ेगी। आने वाला वक्त बदलाव का होगा और पूरी ऑटो इंडस्ट्री इस बदलाव की ओर बढ़ रही है। सभी का जोर डिजिटलाइजेशन पर है

Videos similaires