नीमच । वैश्विक बीमारी के बाद संपुर्ण जिले में लॉक डाउन के चलते सभी अपने अपने घरो में कैद है, नीमच में ही दो परिवारो में विवाद होने की सुचना है, इधर आज रात्री को मिली जानकारी अनुसार नीमच सिटी स्थित सरदार मोहल्ले में वीपी सिंह और उसके भाई द्वारा एक परिवार पर तलवारबाजी और फायरिंग करने का मामला प्रकाश में आया है, पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए वीपी सिंह और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है 3 लोग घायल होने की सुचना मिल रही है। घायलो में से एक गंभीर घायल है जिसे उदयपुर रेफर करने की सुचना है, बताया जा रहा है की पुलिस ने आरोपियों को पकड लिया है |