नीमच। स्थानीय नीमच सिटी सरदार मोहल्ले में पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़ंप हो गई । जहां देखते ही देखते विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि इस विवाद में जमकर पत्थर व हथियार भी चले। वहीं इस घटना में तीन लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। जिसमें एक युवक गंभीर है। जिन्हें बाद में तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से गंभीर घायल हो उदयपुर के लिये रैफर किया गया। जैसे ही खबर प्रशासनिक अमले को लगी तो तुरंत ही जिला कलेक्टर जितेंद्रसिंह राजे व जिला पुलिस कप्तान मनोज कुमार रॉय सहित बड़ी संख्या में पुलिस अमला मौके पर पहुंच गए । बताया जा रहा है कि पुलिस ने मौके से इस मामले मेें कुछ लोगों को गिरफ्तार किया। जिनसे फिलहाल इस बारे में पूछताछ की जा रही है।