रायबरेली: 35 जमाती सहारनपुर के लिए रवाना

2020-05-16 11

रायबरेली: कोरोना की लड़ाई लड़ रहे सहारनपुर के सभी 35 जमाती पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद आज सहारनपुर के लिए रवाना हुए। इन सभी जमतियों को अपनी जमानत करवानी पड़ी।बड़ी बात ये रही कि रायबरेली के ही हिंदुओं ने सोलह मुस्लिम जमातियो की जमानत लेकर गंगा जमुनी तहजीब को जीवंत कर दिया। गौरतलब है कि रायबरेली की धरती अपनी गंगा जमुनी तहजीब की धारा को जीवित रखने के लिए ही जानी जाती है, इसी धरती पर आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी, मलिक मोहम्मद जायसी और राणा बेनी माधव ने जन्म लिया। और हर धर्म और जाति के लोग इन तीनों को ही अपना आदर्श मानते रहे हैं। सहारनपुर के सभी 35 जमाती रायबरेली के लोगों से मिले स्नेह की प्रशंसा करते नहीं थके। चूंकि यात्रा लंबी होने वाली थी, हिंदू भाइयों ने रास्ते में खाने-पीने व रोजा इफ्तार के प्रबंध का भी ध्यान रखा। ऐसा भाईचारा देखकर जमातियों की आंखें नम हो गईं। वे अपने कोरोना में बिताए कष्ट के दिनों को भूलकर रायबरेली के भाईचारे को दुआएं देते नहीं थके।

Videos similaires