मन्दसौर-नर्सेस डे पर मीडिया पर दिखाई गई थी खबर। कलेक्टर मनोज पुष्प ने तारीफ कर धन्यवाद कहा, कहा खबर दिखाए जाने के बाद कई लोगों में मुझे ई मेल और संदेश भेजकर दी बधाई, सकारात्मक खबर से कोविड 19 में लगे कर्मचारियों का हौसला बढ़ा,इधर कलेक्टर ने 50 दिनों से लगातार घर से दूर रहकर ड्यूटी कर रही नर्स शांता पवार को 5 दिन की छुट्टी दे दी नर्स की अपनी बेटी से मिलते हुए की तस्वीरें हुई वायरल खुशी का ठिकाना ना रहा।