इस समय पूरा देश कोरोना संकट से जूझ रहा है। इस मुश्किल वक्त में डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी अपनी जान दांव पर लगाकर देश की सेवा कर रहे हैं। कुछ ऐसी हस्तियां भी हैं, जो लगातार इन लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। अभिनेता अक्षय कुमार, शाहरुख खान, सोनाक्षी सिन्हा और मंदिरा बेदी ने फिर से कोरोना वॉरियर्स के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। इन कलाकारों ने पीपीई, वेंटिलेटर और रिस्ट बैंड डोनेट किए हैं।