भूख जब इंसान पर हावी हो जाती है तो कोई भी काम बुरा नहीं लगता, फिर चाहे वो किसी दुकान को तोड़कर खुदका पेट भरना हो या फिर किसी से छीन कर खाना। भूख के कहर की तस्वीरे सामने आई जबलपुर से, जहां स्पेशन ट्रेन के यात्रियों ने फूड वेडिंग मशीन को तोड़ कर खाने का सामान लूट लिया। जिसके हाथ कुछ नहीं लगा वो पानी की बोतलें ही उठा कर ले गया। श्रमिकों के लूटपाट करने की ये तस्वीरें स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी हैं। घटना का वीडियो तेज़ी से वायरल हो गया। ये घटना शुक्रवार दोपहर की बतायी जा रही है।