कैराना: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

2020-05-16 27

जनपद शामली के कस्बा कैराना थाना पुलिस ने दो कुख्यात ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से अफीम, नशीला पाउडर व नशीली गोलियां बरामद की। बरामद नशीले पदार्थों की कीमत करीब 5 लाख रुपए की आंकी जा रही हैं। पुलिस ने दोनों कुख्यात ड्रग तस्करों का चालान कर दिया है। शनिवार की सुबह कैराना पुलिस खादर क्षेत्र के गांव पठेड बंधे के पास गश्त कर रही थी। तभी दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहें थे। पुलिस ने लाॅक डाउन ड्यूटी के दौरान दोनों को रुकने का इशारा किया, तो दोनों व्यक्ति अचानक से मोटरसाइकिल को गिराकर भागने लगे। पुलिस ने कुछ दूर जाकर दोनों व्यक्तियों को दबोच लिया। दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उनके पास नशीला पदार्थ अफीम व कुछ नशीली गोलियां हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी फुरकान पुत्र यामीन निवासी गांव जिजौला थाना झिंझाना के कब्जे से 130 ग्राम नशीला पदार्थ व 120 नशीली टेबलेट तथा दूसरे आरोपी इरशाद उर्फ काला पुत्र जिंदा निवासी गांव तिसंग थाना झिंझाना के कब्जे से 1 किलो 200 ग्राम अफीम बरामद की। पुलिस ने दोनों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की। कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से बरामद मोटरसाइकिल आरोपियों ने हरियाणा से चोरी की थी। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वें नशीला पदार्थ हरियाणा से लेकर आते हैं। और छोटी-छोटी मात्रा में पुड़िया बनाकर अपने गांवों व अन्य गांवों में बेचते हैं। पुलिस ने दोनों ड्रग्स तस्करों का चालान कर दिया है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires