Mercedes Benz ESF 2019 Showcased at Safe Roads Summit

2020-05-16 0

सेफ रोड्स समिट के दूसरे संस्करण में मर्सिडीज-बेंज ने ईएसएफ 2019 एक्सपेरिमेंटल सेफ्टी वेहिकल को अनवील किया इस साल सेफ रोड्स समिट का थीम 'भारत में स्वचालित ड्राइविंग और भविष्य की सड़क सुरक्षा' रखा गया है। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मर्सिडीज-बेंज ईएसएफ 2019 बनी रही। ये एक रिसर्च वेहिकल है जो बेहद ही हाईटेक सेफ्टी फीचर्स से लैस है और इसमें उन्नत तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इस वाहन में कलर्ड लाइट, प्रोजेक्टिव पैनल्स और वार्निंग ट्राइएंगल रोबोट भी दिया गया है। ये कार मर्सेडीज़ जीएलई पर आधारित है और इसमें प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन दिया गया है। आपको बता दें कि इस समिट में यूनियन ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी भी मौजूद रहे और उन्होंने रोड सेफ्टी को लेकर कई बातें साझा कीं साथ ही ये भी बताया कि अब रोड ड्राइविंग लाइसेंस ऐसे ही नहीं मिल जाएगा बल्कि इसके लिए आपको टेस्ट देना पड़ेगा।