मप्र में उमड़ा मजदूरों को रैला, कोई ट्रक पर सवार तो किसी को मिला ठेला... देखें वीडियो

2020-05-16 86

मप्र में उमड़ा मजदूरों को रैला, कोई ट्रक पर सवार तो किसी को मिला ठेला... देखें वीडियो

बिजासनघाट. लॉकडाउन के बाद अपने घरों की ओर लौट रहे प्रवासी मजदूर का मप्र में बड़वानी जिलेके बिजासनघाट सीमा चौकी पर कई दिनों से जमावड़ा लगा है। यहां हजारों की संख्या में मजदूर अपने पत्नी और बच्चों के साथ अपने घर जाने की कोशिश में लगे हैं। सीमा में प्रवेश से पूर्व जांच और प्रवेश से रोक के चलते यहां प्रवासियों की भीड़ लग गई है। ये प्रवासी गुजरात और महाराष्ट्र से यूपी बिहार की ओर जाने वाले हैं। मप्र की शासन द्वारा कुछ मजदूरों को बसों से पहले देवास और उसके बाद अन्य साधनों से उनके घरों तक पहुंचाया जा रहा है। चार दिन में करीब 25 हजार मजदूरों को मप्र शासन ने बसों के जरिए उनके घरों तक भेजवाया, इतने ही या इससे अधिक मजदूर अन्य साधन ट्रक, लोडर, साइकिल और पैदल अपने घरों के ओर रवाना हुए। ये वीडियो शुक्रवार का है, जहां मजदूरों को कतारबद्ध करके पहले स्कैनिंग की गई और फिर बसों के जरिए देवास तक भेजा गया।

Videos similaires