गोंडा | कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए लगातार बढ़ते लॉक डाउन के कारण अब प्रवासी मजदूरों के सब्र का बांध टूट गया है । वह किसी भी तरह अपने घर जाने को बेताब हैं । शुक्रवार को अपने घर जाते वक्त जनपद थाना क्षेत्र नवाबगंज मैं कटरा के पास बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर एक ट्रक में पीछे से घुस गए जिससे एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा युवक घायल हो गया । बताते चलें कि मूलत: बिहार प्रांत के गोपालगंज का रहने वाला एक युवक कानपुर में रहकर मेहनत मजदूरी करता था । वहां से वह अपने एक छात्र दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर दोनों युवक बिहार प्रांत के गोपालगंज जा रहे थे कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के कटरा में बाइक पीछे से ट्रक में घुस गई जिससे एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे को मामूली चोटें आई हैं । अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा कराया जा रहा है । परिजनों को सूचना दी गई है परिजन पहुंच रहे हैं । मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है ।