शामली मामूली बात को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे

2020-05-15 11

शामली में मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है। जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसे परिजनों द्वारा सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है, मामला जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा कुर्तान का है। जहा पर रास्ते में ट्रैक्टर व भैंस बांधने को लेकर दो पक्षों में मामूली कहासुनी हुई और कहासुनी देखते ही देखते इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें शकील नाम का एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसको परिजनों द्वारा कांधला कस्बे के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। जिसके बाद घायल शकील के परिजनों ने मारपीट करने वाले सोयब असजद नाम के व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। वही मामले में कांधला थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह ने बताया है। कि रास्ते में ट्रैक्टर पशु बांधने को लेकर दो पक्षों में मामूली मारपीट हुई है। जिसमें दोनों पक्ष की ओर से 3 लोगो को गिरफ्तार कर लिया हैं, और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Videos similaires