पालिका ठेकेदार ने आत्महत्या का किया प्रयास,बैंक मैनेजर पर लगाया आरोप

2020-05-15 22

कैराना। नगर पालिका ठेकेदार ने बैंक शाखा प्रबंधक पर पेमेंट रोकने का आरोप लगाते हुए अपने ही घर पर फासी लगा कर आत्म हत्या का प्रयास किया। परिजन ठेकेदार को पहले प्राइवेट तथा बाद में सरकारी अस्पताल ले गये। मौहल्ला आलकला थाने के पीछे रहने वाला इमरान नगर पालिका में ठेकेदार है। शुक्रवार दोपहर इमरान पहले पंजाब नेशनल बैंक आया तथा शाखा प्रबंधक द्वारा कांधला तिराहे में पास नाला निर्माण का 5 लाख 72 हजार का भुगतान नही देने पर अपने घर जाकर फासी लगा कर आत्म हत्या का प्रयास किया। परिजन इमरान को पहले शामली रोड स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम ले गये तथा उसके बाद सरकारी अस्पताल ले गये। इमरान के भाई असगर ने आरोप लगाया कि पिछले तीन माह से शाखा प्रबंधक ने उसके भाई इमरान के नाला निर्माण के 5 लाख 72 हजार के चैक का भुगतान नही दिया जिससे परेशान होकर उसके भाई ने आत्म हत्या का प्रयास किया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुची तथा मामले की जानकारी ली। उधर बैंक शाखा प्रबंधक अंकुश शर्मा ने बताया कि इमरान के उपर बैंक का लोन बकाया है तथा डेढ साल से लोन खाता एनपीए हो गया है। साथ ही 24 मार्च 2020 को नगर पालिका ने पत्र भेज कर भुगतान रोकने को कहा था जिस कारण भुगतान नही दिया गया। पहले भी उन्होने सीओ व कोतवाल को शिकायत की थी। कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा ने बताया कि तहरीर आने पर मामले में जाच की जायेगी।

Videos similaires