कोरोना पॉजिटिव बच्ची का वीडियो वायरल- मैं इस बीमारी से नहीं डरती, मैं कुश्ती करती हूं...!

2020-05-15 123

कोरोना ने लोगों के मन एक तरह का खौफ बना दिया है। कुछ लोग कोरोना का नाम सुनकर ही घबरा रहे हैं। लेकिन कुछ हैं जो इस बीमारी का सामना डटकर कर रहे हैं। इनमें कुछ नन्हें मासूम भी हैं। जो कोरोना के साथ हंसते हुए लड़ाई कर रहे हैं। इंदौर में कोरोना मरीजों को हौसला देने के लिए एक छोटी सी बच्ची ने वीडियो जारी किया है। जिसमें वो कोरोना को हराने के टिप्स लोगों को बता रही हैं। मिस्टर एमपी रह चुके अजय वैष्णवि की छोटी बेटी तनिषा खुद कोरोना पॉजिटिव हैं। उन्हें होम आईसोलेशन में रखा गया है। लेकिन तनीषा कोेरोना से बिल्कुल नहीं डरती। वी़डियो में तनीषा कहती हैं कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं और इस बीमारी से नहीं डरती हूं। मैं रोज व्यायाम करती हूं, हरी सब्जियां और फल खाती हूं। मेरे पापा कुश्ती सिखाते हैं, मेरी बड़ी बहन भी कुश्ती सिखाती हैं और मैं भी कुश्ती की प्रैक्टिस करती हूं। लेकिन आप सभी घर में ही रहें और बार-बार हाथ भी धोएं। मासूम तनीषा का यह हौसला वाकई तारीफ के काबिल हैं। हम तो बस एक ही बात कहेंगे कि जब नन्हीं तनीषा कोरोना का सामना मजबूती से कर रही हैं तो आपको भी डरने की जरुरत नहीं है।


 

Free Traffic Exchange

Videos similaires