सहारनपुर से बिहार ट्रेन रवाना, 1320 श्रमिक भेजें गए ट्रेन के द्वारा

2020-05-15 6

शामली सहारनपुर शुक्रवार की सुबह बिहार के हज़ारो श्रमिको के लिए राहत लेकर आई । हरियाणा पंजाब के हज़ारो श्रमिक जो पैदल चलकर सहारनपुर तक आये थे उन श्रमिको को बिहार भेजने के लिए यूपी सरकार ने सहारनपुर से 6 विशेष ट्रेन शुरू की है इसी कड़ी में आज पहली ट्रेन बिहार के अलग अलग जिलो के रहने वाले 1320 श्रमिको को लेकर रवाना हो रही है । इसके बाद आज शाम 5 बजे भी इतने ही श्रमिको को लेकर ट्रेन रावना होगी। साथ ही कल व परसो भी दो दो ट्रेन इसी तरह हज़ारो श्रमिको को लेकर जाएगी । आज जो ट्रेन सहारनपुर से रवाना हो रही है वो बिहार के छपरा तक जाएगी उसके बाद बिहार सरकार श्रमिकों को उनके घरों तक पहुचाने की व्यवस्था करेगी । जिन सभी श्रमिकों को रवाना किया जा रहा है उन सभी की देर रात ही स्वास्थ्य जांच शेल्टर होम में कर उन्हें भोजन व पानी देकर ट्रेनों में निःशुल्क भेजा जा रहा है । घर जाने से सभी मजदूर खुश है । डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि सहारनपुर प्रसाशन ने यूपी सीएम व ACs होम से सहारनपुर में फंसे हज़ारो श्रमिको को ट्रेन के जरिये उन्हें घरो तक भेजने की मांग की थीं जिसके बाद यूपी सरकार ने रेलवे से आग्रह कर ट्रेन की व्यवस्था कारवाई ओर आज मजदूरो को ट्रेन के जरिये घर भेजा जा रहा है।

Videos similaires