कोरोना को हरा कर एसएमएस से आधी रात को घर पहुंचे सूरज

2020-05-15 115

जयपुर। कोरोना को मात देकर आधी रात को एसएमएस अस्पताल से जयपुर के सूरज फिर से अपने घर पहुंचे। घर पहुंचने से पहले सूरज के मन में एक डर था कि अब उनसे पता नहीं लोग किस तरह का व्यवहार करेंगे। लेकिन अस्पताल की एम्बूलेंस से जैसे ही आधी रात को आमेर निवासी 63 वर्षीय सूरज घर पहुंचे तो वहां माहौल एकदम बदला हुआ सा था। सूरज के घर पहुंचने पर परिवार के सदस्यों ने और पुलिस के साथ स्थानीय कॉलोनी के लोगों ने थाली-ताली और ढ़ोल बजा कर उनका ऐसा स्वागत किया कि सबकी आंखें भर आई। कोरोना वायरस से करीब दो सप्ताह तक लड़ने के बाद उसे मात देकर जैसे ही इनकी घर वापसी हुई तो लोगों ने स्वागत में चियरअप किया और उनपर फूल बरसाकर स्वागत किया। हालांकि इस दौरान परिवार के सदस्य ही बाहर आए और अधिकतर लोगों ने सोशल डिस्टेंस की पालना में अपने घर में रहकर ही स्वागत किया।

Videos similaires