प्रवासी मजदूरों से मिलने पहुंचे कैलाश, कहा इंदौर है सेवाभूमि का प्रतीक

2020-05-15 74

बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसा है, और कहा है कि ममता जी पहले यह तो पता करेंगे पश्चिम बंगाल में कितनी एमएसएमई है, क्योंकि प्रधानमंत्री का राहत पैकेज एमएसएमई के लिए है ना कि छोटे और लघु उद्योग के लिए और बंगाल के सभी छोटे और लघु उद्योग को इसका फायदा जरूर मिलेगा। हां ममता जी को इसका फायदा नहीं मिल पाएगा। वहीं इंदौर के तारतम्य में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि टाट पट्टी बाखल में हुई घटना ने इंदौर को पूरी दुनिया के सामने शर्मसार किया है। अगर टाट पट्टी बाखल की घटना हटा दें तो इंदौर सेवा का प्रतीक है, जिसकी तस्वीरें इंदौर बायपास पर देखी जा सकती है, जहां सैकड़ों लोगों ने प्रवासी मजदूरों के खाने रहने और दवाई से लेकर उन्हें शहर की सीमा से बाहर छोड़ने तक इंतजाम किए हैं। दरअसल कैलाश विजयवर्गीय प्रवासी मजदूरों के लिए की गई व्यवस्था का जायजा लेने इंदौर के बायपास पर पहुंचे थे।

Videos similaires